इन बलात्कारियो के लिए, एक नियम ऐसा चलाया जाए
नंगा करके बीच सड़क में, इन्हें ज़िंदा जलाया जाए।
इस समाज से इन्हें इस तरह छाँट दो,
कुछ गलत कर ही ना सके,
इनका वो अंग काट दो।
फिर, इनकी मरदानगी पर, इन्हें शक कराया जाए
बाकी सब बाद में, पहले इन्हें नपुंसक बनाया जाए।
इंसाफ मिलेगा या नही, ये पुराने सवाल थे
अब सवाल ये हैं कि इन्हें
नपुंसक बनाया जाए,
ज़िंदा जलाया जाए,
या फांसी पे लटकाया जाए।