फलसफा जिन्दगी का

अरमान हमारे भी बड़े हैं

जिंदगी से जंग हम भी लड़े हैं

वक्त ना बेवक्त ही सही

समझ तो आया

फलसफा जिंदगी का

कि जिंदगी इतनी आसान नहीं

खैर छोड़िए

यूँ तो आसान जिंदगी हम जीते नहीं

जाम दूसरों का छीन कर हम पीते नहीं

अरे ! हम भी रखते हैं हौसला ऊंची उड़ान का

यूँ घुट-घुट कर हम जीते नहीं

कुछ नहीं रखा यू उदासी में

शुक्र मनाओ खुदा की बंदगी का

यही फलसफा है जिंदगी का

About The Author(s)

Share Your Voice

19 Comments

  1. व्यक्ति को जिंदगी में सदैव अपना लक्ष्य बड़ा रखना चाहिएआप अति सुंदर लिखते हो ईश्वर आपको बहुत अच्छे लेख लिखने के लिए प्रेरित करता रहे

  2. आप सभी को धन्यवाद….
    आपका आशीर्वाद सदैव बना रहे…🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *