कोरोना के डर से
चारों ओर मचा हुआ है हाहाकार
नहीं जा रहे कोई घर के बाहर
कोरोना वॉरियर्स की यही पुकार
सोशल डिस्टेंस ही इसका उपचार
उचित दुरी बना के रखलो यार
घरवालों से करलो प्यार
सेनेटाईज है प्रमुख हथियार
लॉकडाउन का पालन करलो यार
मत निकलो घर के बाहर
देखना कुछ दिन बाद
हारेगा कोरोना, जीतेगा भारत हमारा
Bilkul sahi
Right