भागदोड़ भरीं ज़िंदगी जहाँ रुकने में थीं मनायी
गाड़ीयो के शोर शराबें को थी हमने अपनी ज़िंदगी बनायी
रोज़ व्यापार पर जाना छुट्टी ना मिलने पर नए बाहने बनाना
गाँवों को छोड़ कर सहरों में अपनी दुनिया बसाना
समुंदर के किनारे रेत के क़िले बनाना
अपने घरों में सिर्फ़ रात को सोने के लिए आना
अपनो के साथ होते हुए उनके लिए वक़्त नहि था
मनुष्य क्यूँकि केवल कमाने में व्यस्त था
पर अब हवाए बदलने लगी है फ़िज़ाये रूथने लगी है
मूह मोड़कर अपना ना जाने कहा जाने लगी है
जीवन नहीं थेरा बस रफ़्तार धीमी हुई है
एक विदेश से आयी महामारी ने दुनिया घेरी हुई है
आज घरों के बाहर वर्दी का पहरा है
पहली बार मनुष्य अपने घरों में थेरा है
जीवन में ऐसा वक़्त आया है
जीने के लिए मानव ने कमाने को ठुकराया है
आज गली , बस्ती , सड़क ,सूना देश का हर एक कोना है
अखबारो में छाया सिर्फ़ ओर सिर्फ़ कोरोना है
अब रोज़ पुरानी तस्वीरों का पिटारा घरों में खुलता है
कोई नए व्रंज़न खाता है तो कोई भूकें पेट ही सोता है
घर में क्यूँ केद है हम रोज़ इसकी पुकार लगाकर सरकार को कोसते है
सालों से पिंजरो में जो जानवर बंद है क्या उसके बारे में कभी हम सोचते है
बंद हुए स्कूल बच्चों के मुख पर छाई ख़ुशियाली है
घंटी की ध्वनि ओर दियों की चमक से लोगों ने रोज़ बनायी दिवाली है
आज भी सफ़ेद वर्दी में रोज़ एक मसीहा घर से निकलता है
पूछो उस माँ से केसे उसका जीं मचलता है
घर के बाहर हमारे आज भी सफ़ाई है
क्यूँकि रोज़ किसी के भहाई ने अपनी ज़िम्मेदारी निभायी है
अब भी किसान खेतों को जोतता है
देश ना सोए भूका बस यही वो सोचता है
अन्न की दुकानो के बाहर लगी लम्बी क़तारें है
बड़े बड़े देश भी आज इस महामारी से हारे है
गले मिलकर जहाँ लोग थे मुश्कुराते
वही आज मरघट तक लेजाने के लिए सामने चार काँधे तक नहीं आते
मंदिर मस्जिद हुए बंद ये सोच रहे थे सब
पर ईश्वर हमारा बेठा अस्पतालों में अब
नमस्कार का प्रचलन पूरे विश्व ने अपनाया है
महाभारत और रामायण से इस पिडी को अवगत कराया है
हवाए अब पहले से जादा साफ़ है
लगता है प्रकृति का ये नया इंसाफ़ है
पेड़ काटकर हमने जानवरो के घर मिटाए है
अपने बिश्तर सजाकर उनके स्वप्न जलाए है
प्रकृति अपना इंसाफ़ खुद लेगी जब जब दोगे उसको पीड़ा
क्यूँ मनुष्य ये नहीं मान लेता वो भी माट्टी का है एक कीड़ा
आज है समय देने को योगदान भारी
कोरोना से लड़ने की केवल डाक्टरों की नहीं है ज़िम्मेदारी
एक दूसरे से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करना है
बस हमें आज घर में ही रहना है
लाखों ज़िंदगिया हो रही इसमें गुम
खुस रहो कुकी अपनो के साथ हो तुम
बस यूँही बीत जाएँगे ये लाक्डाउन के पल
रख विश्वास आज नही तो ज़रूर कल
Nice